चाहे दंगा हो फसाद हो या चले लात-जूता, जीतने के लिए जो भी करना पड़े करो- BJP नेता का विवादित बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावके बीच नेताओं की बदजुबानी नहीं ले रही थमने का नाम, यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए रामसेवक पटेल ने दिया विवादित बयान, रामसेवक का ये वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर बहुत वायरल, एक चुनावी सभा के मंच से बोले पटेल- ‘चुनाव हर हाल में है जीतना, एक-एक बूथ को जीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह आप सबको करना होगा, जीत हासिल करने के लिए चाहे दंगा-फसाद हो या लात जूता, पैसा-कौड़ी या शराब बांटना हो या फिर ताकत दिखाना होगा, सब कुछ करना पड़ेगा’, रामसेवक का ये भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, वीडियो सामने आने के बाद मांडा पुलिस थाने में उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज

BJP नेता का विवादित बयान
BJP नेता का विवादित बयान
Google search engine