माली समाज के आंदोलन को लेकर मंत्री-प्रतिनिधिमंडल आमने सामने, अपनी जगह पर मुलाकात की हठ: भरतपुर में लगातार चौथे दिन सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन जारी, माली समाज ने जयपुर आगरा हाइवे को कर रखा है जाम जिससे आने जाने वाले लोगों को हो रही है बहुत तकलीफ, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जहां समाज से भरतपुर में बात करने के लिए अड़े हुए हैं तो वहीं अब सैनी समाज भी आंदोलन स्थल पर ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह से बात करने के लिए अड़ा, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा- ‘सरकार की तरफ से सैनी समाज का ही एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने के लिए भेजा गया था आंदोलन स्थल लेकिन उसे बेइज्जत करके भगा दिया, वहीं संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने कहा- ‘उनका प्रतिनिधि मंडल मंगलवार शाम को संभागीय आयुक्त कार्यालय में गया था, जहां उसने करीब 4 घंटे तक किया इंतजार लेकिन नहीं आये मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, ऐसे में अब समाज आंदोलन सथल पर हुई करेगा मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से मुलाकात’

1182044 saini mali reservation
1182044 saini mali reservation

Leave a Reply