सोनिया के आवास पर बैठक खत्म, जल्द पार्टी में शामिल होंगे PK, वरिष्ठ नेता बताएं उपयुक्त पद या भूमिका: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास पर 5.30 घन्टे लंबी चली अहम बैठक हुई खत्म, सोनिया ने वरिष्ठ नेताओं को बताया कि प्रशांत किशोर जल्द होंगे पार्टी में शामिल और 2024 के लिए रणनीति बनाने का करेंगे काम, वरिष्ठ नेता पीके के लिए उपयुक्त पद या भूमिका का दें सुझाव, वहीं बैठक में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं को दिया 52 स्लाइड का प्रेजेंटेशन, जिसमें 18 स्लाइड कांग्रेस के कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी से संबंधित तो 10 स्लाइड में ये बताया गया की किन राज्यों से बढ़ सकती है पार्टी की सीट, वहीं 4 स्लाइड में बताया गया किन राज्यों में पार्टी को तुरंत मजबूत करने की है जरूरत, तो वहीं 5 स्लाइड के जरिए 4–5 राज्यों में पार्टी गठबंधन को लेकर दिया गया प्रेजेंटेशन, बैठक में सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, सहित कुछ वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, बैठक के बाद सीएम गहलोत पहुंचे राजस्थान हाउस

img 20220420 wa0216
img 20220420 wa0216
Google search engine