नई जनसंख्या नीति की टाइमिंग पर मायावती का सवाल, कहा- ‘मुद्दे पर गंभीरता कम चुनावी स्वार्थ ज्यादा’: उत्तरप्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति मायावती के निशाने पर, मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- ‘अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी सरकार थोड़ी भी गंभीर होती तो वह इस काम को तभी शुरू कर देती जब बनी थी उनकी सरकार, इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो विधानसभा चुनाव के समय तक मिल सकते थे इसके नतीजे, यूपी सरकार का नया बिल इसके गुण दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिंता के प्रति उनकी गंभीरता, टाइमिंग को लेकर कर रहा है सवाल खड़े, टाइमिंग से इसकी नीति और नीयत दोनों पर खड़े हो रहे हैं सवाल’, मायावती ने कहा- ‘यूपी को बेरोजगार युक्त बनाकर उसे देश की शक्ति व सम्मान में बदलने की विफलता के कारण भाजपा अब कांग्रेस की सरकार की तरह ही जोर जबरदस्ती से अधिकतर परिवारों को दंडित करके करना चाहती है जनसंख्या पर नियंत्रण’, योगी सरकार ने नई जनसंख्या नीति का किया है एलान, जिसके तहत रखे गए हैं कई लक्ष्य, यूपी चुनाव के कुछ महीने पहले यह नीति लाने पर उठ रहे हैं सवाल

नई जनसंख्या नीति की टाइमिंग पर मायावती का सवाल
नई जनसंख्या नीति की टाइमिंग पर मायावती का सवाल

Leave a Reply