मौर्या अपने समर्थकों के साथ आज होंगे सपा में शामिल, इससे पहले भाजपा पर साधा जमकर निशाना: उत्तरप्रदेश में आज मनेगी सियासी सक्रांति, मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आज अपने समर्थकों के साथ होंगे सपा में शामिल, मौर्या के आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं मौजूद, इससे पहले मीडिया और ट्वीट के माध्यम से मौर्या ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, सबसे पहले मौर्या ने ट्वीट कर लिखा- ’14 जनवरी, मकर संक्रांति, स्वामी का बजा बिगुल क्रांति, बीजेपी का टूटा है भ्रांति, भाजपा अंत का है शंखनादि,’ वहीं अपने आवास से बाहर समर्थकों के पास पहुंचे मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘आज भाजपा के खात्मे का बज गया है शंखनाद, भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में झोंकी है धूल और जनता का किया है शोषण, अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से कराना है मुक्त’
RELATED ARTICLES