Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्वामी प्रसाद मौर्या अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल, अखिलेश...

स्वामी प्रसाद मौर्या अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने कराई सदस्य्ता ग्रहण: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या अपने समर्थक विधायकों एवं नेताओं के साथ सपा में हुए शामिल, मौर्या के साथ धर्म सिंह सैनी, बृजेश प्रजापति, नीरज मौर्या, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, हरपाल सैनी, और चौधरी अमर सिंह ने की ग्रहण की सपा की सदस्य्ता, इसके अलावा कई अन्य दलों के नेता और विधायक भी हुए सपा में शामिल तो वहीं मंत्री पद छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ लेंगे सपा की सदस्यता

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मौर्या अपने समर्थकों के साथ आज होंगे सपा में शामिल, इससे पहले भाजपा पर साधा जमकर निशाना: उत्तरप्रदेश में आज मनेगी सियासी सक्रांति, मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आज अपने समर्थकों के साथ होंगे सपा में शामिल, मौर्या के आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं मौजूद, इससे पहले मीडिया और ट्वीट के माध्यम से मौर्या ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, सबसे पहले मौर्या ने ट्वीट कर लिखा- ’14 जनवरी, मकर संक्रांति, स्वामी का बजा बिगुल क्रांति, बीजेपी का टूटा है भ्रांति, भाजपा अंत का है शंखनादि,’ वहीं अपने आवास से बाहर समर्थकों के पास पहुंचे मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘आज भाजपा के खात्मे का बज गया है शंखनाद, भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में झोंकी है धूल और जनता का किया है शोषण, अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से कराना है मुक्त’
Next article
सत्ता के नशे में चूर नेता डाल रहे हैं इस पर पर्दा, बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा अंतिम सांस तक- किरोड़ी: अलवर में मूक बधिर बालिका के रेप मामले में अलवर पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, मीणा ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन और पीड़िता के परिजनों से भी की मुलाकात, जिला परिषद के बाहर अपने समर्थकों के साथ बाबा का धरना है जारी, इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- जिला परिषद अलवर के सामने सैकड़ों महिलाओं के साथ बैठा हूं धरने पर और जीवन के अंतिम क्षण तक अलवर की इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए लडूंगा लड़ाई, क्योंकि सत्ता के नशे में चूर सरकार के नेता चाह रहे हैं इस प्रकरण पर पर्दा डालना लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं होने दूंगा, पार्टी की प्रमुख नेता प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कहती है कि वो महिला है और वो महिलाओं के लिए लड़ेंगी, लेकिन इस मामले को लेकर जब महिलाएं उन को ज्ञापन देने व मुलाकात करने के लिए पहुंची सवाई माधोपुर तो उन्हें नहीं मिलने दिया गया, ऐसे में है यह साफ कि यह हैं केवल चुनावी वादे,’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए बोले मीणा- ‘डोटासरा कहते हैं कि भाजपा को अपनाने चाहिए अतिथि देवो भव की नीति, इसीलिए भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए FIR, लेकिन इस हिसाब से पंजाब में गए प्रधानमंत्री के काफिले को क्यों रोका गया’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img