सत्ता के नशे में चूर नेता डाल रहे हैं इस पर पर्दा, बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा अंतिम सांस तक- किरोड़ी: अलवर में मूक बधिर बालिका के रेप मामले में अलवर पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, मीणा ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन और पीड़िता के परिजनों से भी की मुलाकात, जिला परिषद के बाहर अपने समर्थकों के साथ बाबा का धरना है जारी, इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- जिला परिषद अलवर के सामने सैकड़ों महिलाओं के साथ बैठा हूं धरने पर और जीवन के अंतिम क्षण तक अलवर की इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए लडूंगा लड़ाई, क्योंकि सत्ता के नशे में चूर सरकार के नेता चाह रहे हैं इस प्रकरण पर पर्दा डालना लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं होने दूंगा, पार्टी की प्रमुख नेता प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कहती है कि वो महिला है और वो महिलाओं के लिए लड़ेंगी, लेकिन इस मामले को लेकर जब महिलाएं उन को ज्ञापन देने व मुलाकात करने के लिए पहुंची सवाई माधोपुर तो उन्हें नहीं मिलने दिया गया, ऐसे में है यह साफ कि यह हैं केवल चुनावी वादे,’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए बोले मीणा- ‘डोटासरा कहते हैं कि भाजपा को अपनाने चाहिए अतिथि देवो भव की नीति, इसीलिए भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए FIR, लेकिन इस हिसाब से पंजाब में गए प्रधानमंत्री के काफिले को क्यों रोका गया’
RELATED ARTICLES