Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) के लिए रणभेरी बजने के साथ ही प्रदेश की सियासत पूरी तरह गरमा गई है. प्रदेश की राजनीति में अब नेताओं के दल बदल का कार्यक्रम अपने चरम पर है. इसी कड़ी में एक के बाद एक बीजेपी (BJP) का दामन छोड़ सपा (SP) में शामिल होने वाले कई मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी आलाकमान और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुश्किलें बड़ा दी है. जिस तरह से पॉलिटॉक्स ने अपने पाठकों को पहले ही बताया था कि ’14 जनवरी को यूपी में होगा सियासी उत्तरायण.’ इसी कड़ी में आज योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad maurya) अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए. इस दौरान मंच से मौर्या और अखिलेश (Akhilesh yadav) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार से नाराज कई मंत्री और विधायक आज भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सपा की साइकिल पर सवार हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, बिल्हौर कानपुर से विधायक- भगवती सागर, एमएलसी बिधुना अरायये और पूर्व मंत्री- विनय शाक्य, शाहजहांपुर से विधायक- रोशन लाल वर्मा, सिकोहाबाद से विधायक- डॉ मुकेश वर्मा, बांदा से विधायक- बृजेश कुमार प्रजापति, भाजपा के सहयोगी दल अपना दल से विधायक चौधरी अमर सिंह, अली यूसुफ, राम भारती, नीरज मौर्य, हरपाल सिंह, बलराम सैनी, राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल, विद्रोही धनपत मौर्य, ध्रुवराम चौधरी, पदम सिंह, अयोध्या प्रसाद पाल, बंसी सिंह पहलिया, अमर नाथ सिंह मौर्य, रामावतार सैनी, आरके मौर्य, दामोदर मौर्य, बलराम मौर्य, देवेश शाक्य, महेंद्र मौर्य, रजनीकांत मौर्य, राम लखन चौरसिया, देवेश श्रीवास्तव, चंद्र पाल सिंह सैनी सपा में शामिल हुए. (इनमें से कई विधायक अन्य दलों से भी सपा की साइकिल पर सवाल हुए हैं)
यह भी पढ़े: मौर्या के बाद चौहान ने छोड़ी बीजेपी, सपा में होंगे शामिल! 14 जनवरी को यूपी में मनेगी सियासी सक्रांति
आप के आने से बाबा ने आज ही कटवा लिया गोरखपुर का टिकट- अखिलेश
वहीं बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लेंगे. इस दौरान मंच से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सपा में शामिल हुए सभी नेताओं का मैं स्वागत करता हूं. आप लोगों के आज सपा में शामिल होने से बाबा मुख्यमंत्री ने 11 मार्च की जगह आज ही लखनऊ से गोरखपुर चले गए.’
बीजेपी के गिर रहे हैं लगातार विकेट, रखना होगा गणित का मास्टर- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी में एक के बाद एक लगातार विकेट गिर रहे हैं लेकिन बाबा तो क्रिकेट खेलना जानते नहीं और अगर अगर जानते भी होते तो भी अब उनसे कैच छूट गया. स्वामी जी कह रहे थे कि जहां वह चल देते हैं सरकार उसी की बन जाती है. बाबा मुख्यमंत्री तो 80 और 20 कर रहे थे. रटने के साथ साथ अब उन्हें गणित का भी अध्यापक रखना होगा, क्योंकि अब ये 80 तो सपा के साथ खड़े हो गए. कितने भी दिल्ली वाले आ जाएं, बाबा पास नहीं होने वाले हैं.’
यह भी पढ़े: यूपी के चुनावी दंगल में ताल ठोकने को बेताब बड़े अफसर, ऐसे में फिर उठी ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की मांग
बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर के रख दिया- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी सरकार ने यूपी को बर्बाद करके रख दिया है. उनके पास तो कोई ठोस उपलब्धि भी नहीं है. पेट्रोल-डीजल तक इतना महंगा हो गया जिसके कारण आज तेल कंपनियां 600 फीसदी मुनाफा कमा रही हैं. लोगों को लूटा जा रहा है. अगर सबका साथ रहा तो सपा गठबंधन 400 सीटें भी जीत सकती है. मौर्य सपा में आए तो उनके खिलाफ पता नहीं कौन से जमाने के केस का वारंट जारी कर दिया गया.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अब सपा को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अब साइकल का हैंडल भी ठीक, दोनों पहिए भी ठीक हैं और पैंडल चलाने वाले भी आ गए हैं.’
कुंभकर्णी नींद सो रहे नेताओं को अब नहीं आ रही नींद- स्वामी
वहीं अखिलेश यादव के संबोधन से पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मौर्या ने कहा कि, ‘आगामी चुनाव में हम बीजेपी को पुनः 45 सीट पर लाकर पटक देंगे. आज मकर संक्रांति के मौके पर बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है. जो बीजेपी के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे उनको अब नींद ही नहीं आ रही है. पहले वे लोग हमारी बात नहीं सुनते थे.’
यह भी पढ़े: आम चुनाव से पहले यूपी को छोड़ 13 राज्यों में सीधी भाजपा-कांग्रेस में है आमने-सामने की टक्कर
’85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है’- स्वामी
वहीं मीडिया में चल रही बातों का जिक्र करते हुए मौर्या ने कहा कि, ‘बीजेपी के कुछ लोग और मीडिया वाले कहते हैं कि मौर्या ने पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया. कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है. मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी. सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, पांच फीसदी लोग.’ मौर्या ने कहा कि ’85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है.’
सीएम की कुर्सी पर बैठ योगी करते हैं पाप- स्वामी
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर योगी पाप करते हैं और हिंदुओं की दुहाई देते हैं. क्या आपकी नजर में कुछ बड़ी जाति के लोग ही हिंदू हैं, वही 10 से 5 प्रतिशत. फिर तो आपका बिस्तर पैक होना तय है. वह बोले कि अब सब एक साथ खड़े होंगे आज जिन 10 प्रतिशत को आप हिंदू मानते हो, उनमें भी बंटवारा होगा क्योंकि उसमे भी कुछ समाजवादी और अंबेडकरवादी हैं.’
मैं छोड़ता हूं जिसका साथ नहीं रहता उसका अता पता- स्वामी
मौर्या ने कहा कि, ‘मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका कहीं अता पता नहीं रहता है. बहन जी तो इसका जीता जागता उदाहरण हैं. वह बाबा साहब और कांशीराम के सिद्धांतो से हट गई थीं, उन्हे घमंड हो गया था. बहन मायावती ने दूसरा नारा दिया जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी भागीदारी वह थैली वालों के साथ खड़ी हो गईं.’ इस दौरान मौर्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘बीजेपी ने 2017 में केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम उछाल कर सरकार बनाई थी. चर्चा थी कि सीएम होंगे केशव या स्वामी लेकिन हुआ क्या. पहले गाजीपुर से स्काईलैंप उतारने की कोशिश की गई. फिर स्काईलैंप आते-आते बीच में ही ब्लास्ट हो गया. दूसरा स्काईलैंप गोरखपुर से लाकर पिछड़े की आंखों में धूल झोंकी गई.