पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, मैडम राजे ने बिना नाम लिए पायलट के बयान पर किया जोरदार पलटवार, सूरतगढ़ में बिश्नोई समाज के कार्यक्रम में बोलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अपने बयान में मैडम राजे ने पायलट पर पलटवार करते हुए कहा- कई लोगों का दुष्प्रचार कि ‘वो तो मिले हुए हैं’, जिनसे कर्णभेदी और अमर्यादित भाषा सुनने को मिली हो उनसे मिली भगत कैसे सम्भव, क्या दूध और नींबू रस आपस में कभी मिल सकते हैं?, अब मैडम राजे के इस बयान के निकले जा रहे सियासी मायने, राजे के इस बयान को पायलट के बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है, दरअसल कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कुछ दिन पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की उठाई थी मांग, इस मामले में पायलट ने मीडिया में कहा था कि अगर हम भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएंगे नहीं तो जनता को लगेगा कि सरकार के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले हुए हैं, विपक्षी लोग भी बना सकते हैं इसे मुद्दा, कि कांग्रेस की कथनी और करनी में है अंतर, इस मामले को लेकर पायलट 11 अप्रेल को बैठेंगे थे एक दिवसीय धरने पर