रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, इस मामले में मीणा ने सख्त कार्यवाही की मांग की, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी जल्द समाधान करने की मांग की, मंत्री मुरारी लाल मीणा ने मीडिया में कहा- मरता हुआ आदमी कभी नहीं बोलता झूठ, उसकी बात को नहीं नकारा जा सकता, उस वीडियो की होनी चाहिए जांच, चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो उसके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई, मीणा ने कहा- आदिवासी वोट ज्यादातर मिलते हैं कांग्रेस को, जिस तरह से एक आदिवासी व्यक्ति की हुई मौत और 3 दिन से पड़ी है लाश, इस मामले में मुख्यमंत्री को करना चाहिए तुरंत समाधान, इस मामले में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सीएम से की है बात, आगे मंत्री मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- चाहे महेश जोशी हों या कोई बड़ा आदमी, ऐसी घटना से पार्टी को होता है बहुत नुकसान, हम भले ही कितनी ही योजनाएं क्यों न से आएं, हमारी सारी योजनाओं पर एक ऐसी घटना फेर देती है पानी, ऐसे मामलों का होना चाहिए तुरंत समाधान