जयपुर में एक और सुसाइड का मामला, कांग्रेस MLA रफीक पर आरोप, किरोड़ी मीणा ने बोला गहलोत सरकार पर हमला

kirodi on gehlot
kirodi on gehlot

जयपुर में राम प्रसाद मीणा सुसाइड के मामले के साथ ही एक और आत्महत्या के मामले में गरमाई प्रदेश की राजनीति, बीते दिन आगरा रोड स्थित अहिंसा नगर इलाके में 49 वर्ष के संजय पांडे ने की खुदकुशी, इस मामले में कांग्रेस विधायक रफीक खान का भी नाम सुसाइड से पहले आया ऑडियो में, कानोता थाना क्षेत्र में संजय पांडेय सुसाइड केस ने अब पकड़ लिया है तूल, बुधवार को इस मामले में राजस्थान बीजेपी ने किया था कानोता थाने का घेराव, बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक रफीक खान के गुंडों की वजह से हुई है यह वारदात, वहीं इस मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, मीणा ने कहा- आगरा रोड स्थित अहिंसा नगर में अशोक गहलोत सरकार के विधायक रफीक खान का आशीर्वाद प्राप्त गुंडों द्वारा टॉर्चर किए जाने पर गौ भक्त संजय पाण्डेय ने कर ली है आत्महत्या, आख़िर यह हिंदूविरोधी सरकार हिन्दुओं पर जघन्य अत्याचार कब तक करती रहेगी? तुष्टीकरण में यह सरकार किस हद तक गिरेगी?, दरअसल संजय पांडे अजंता ट्रांसपोर्ट नाम की कंपनी में करता था काम, आत्महत्या से पहले संजय पांडेय ने दो ऑडियो रिकार्ड कर डाले थे सोशल मीडिया पर, इसमें संजय ने कंपनी के मालिक पर प्रताड़ित करने व वेतन नहीं देने का लगाया था आरोप, वायरल ऑडियो में संजय ने बताया था कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक शब्बीर खान को कांग्रेस विधायक रफीख खान का है आर्शीवाद, इस ऑडियो में मृतक संजय पांडेय ने ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड में अवैध काम करने का भी लगाया था आरोप

Google search engine