रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के धरने का आज चौथा दिन, बाबा के धरने में पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पायलट ने जयपुर में मृतक रामप्रसाद मीणा के परिवार जनों से की मुलाकात, मुलाकात के बाद पायलट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- यह घटना है बाबत दुख पहुंचाने वाली, मैंने मृतक रामप्रसाद मीणा के पिताजी, भाई, बेटे से की है मुलाकात, इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध सीमा में तथ्यों का संज्ञान लेते हुए होनी चाहिए जांच, इस मामले की जांच नहीं हो प्रभावित और पुलिस पर नहीं हो कोई दबाव, जांच निष्पक्ष हो उसकी ज़िम्मेदारी भी है हम सबकी, वहीं मृतक रामप्रसाद मीणा के आत्महत्या करने से पहले के वीडियो पर पायलट ने कहा- जो भी वीडियो सामने आए है उसकी होनी चाहिए जांच, उम्मीद करता हूँ जल्द मिलेगा न्याय, इसमें तुरंत प्रभाव से होनी चाहिए जांच, मुझे समझ नहीं आ रहा है की जांच में क्यों हो रही है देरी