मनोज पराशर ने की सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात, विप्र संवाद को बताया असहायों का सहारा: विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने विप्र संवाद के संरक्षक एवं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से की मुलाकात, पराशर ने दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कर विप्र संवाद द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों के बारे में सांसद को कराया अवगत, पराशर ने बताया- ‘विप्र संवाद द्वारा देश के 18 राज्यों में जाकर संयोजकों के माध्यम से ब्राह्मण समाज के लोगो से संवाद कर उन्हें राष्ट्र प्रेम, नशा मुक्ति दहेज मुक्ति, मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं को त्याग महिला सशक्तिकरण, समाज में शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए संवाद कर किया जा रहा है प्रेरित, तो वहीं इस पहल के लिए सांसद बोहरा ने विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पराशर को दी बधाई, बोहरा ने कहा- ‘वह समाज कल्याण हेतु मदद के लिए हैं सदैव तत्पर’ साथ ही बोहरा ने राष्ट्रीय संयोजक पाराशर को विप्र संवाद ऐप बनाने, एवं आशय व्यक्तियों की सेवा सहयोग करने महिलाओं तथा बच्चो को शिक्षा से जोड़कर समाज को सशक्त करने का दिया मार्गदर्शन, कहा- ‘विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर हैं समाज के होनहार नागरिक, इनके द्वारा किये जा रहे जनहित एवं सामाजिक कार्य हैं प्रेरणादाई, विप्र संवाद की सफलता से पाराशर का बढ़ गया है ब्राह्मण समाज में कद, जिसके चलते देश भर से युवा जुड़ रहे है उनसे’

मनोज पराशर ने की सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात
मनोज पराशर ने की सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात

Leave a Reply