कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, हम सब हैं एक, जनता का मूड फिर बने कांग्रेस की सरकार- गहलोत: दौसा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी, हम सब हैं एक, विपक्ष फैला रहा है अफवाह, तभी तो उनकी जमानतें हो रही हैं जब्त, आ रहे हैं तीसरे और चौथे नंबर पर, हम सब एक हैं ये जल्द ही आपको लग जाएगा पता, हमारा संकल्प है और पब्लिक से आह्वान है की एक मौका और दीजिए, फिर से बनाईए कांग्रेस की सरकार, बार -बार सरकार बदलने से प्रभावित होता है काम’, सीएम गहलोत ने जताया विश्वास- इस बार जनता का मूड है अलग, उपचुनाव के परिणाम हैं इसके संकेत, इस बार नहीं है सत्ता विरोधी माहौल, जनता तय कर चुकी है कि फिर बनानी है कांग्रेस की सरकार’, सीएम गहलोत के बयान की सियासी गलियारों में चर्चाएं

जनता का मूड फिर बने कांग्रेस की सरकार- गहलोत
जनता का मूड फिर बने कांग्रेस की सरकार- गहलोत

Leave a Reply