उपचुनाव जीते मनोज कुमार, गायत्री देवी और दीप्ती माहेश्वरी ने ली विधायक पद की शपथ: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीते तीन नए विधायकों ने आज ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायकों को दिलवाई शपथ, नव निर्वाचित विधायक मनोज कुमार, गायत्री देवी और दीप्ति माहेश्वरी ने ली शपथ, सुजानगढ़ सीट से जीते मनोज कुमार, दिवंगत विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल के हैं पुत्र, सहाड़ा सीट से जीतीं गायत्री देवी इसी सीट से दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की हैं पत्नी, राजसमंद सीट से जीतीं दीप्ति माहेश्वरी दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की हैं पुत्री, दिवंगत विधायक भंवरलाल मेघवाल, कैलाश त्रिवेदी और किरण माहेश्वरी के निधन के चलते तीनों सीटों पर हुए थे उपचुनाव, विधायक का चुनाव जीतने के 70 दिन बाद आज तीनों ने ली शपथ, कोरोना काल के चलते नहीं हो पाया था इनका शपथ समारोह, विधानसभा उप चुनाव के नतीजे आए थे दो मई को, इनमें दो सीटों मनोज मेघवाल, गायत्री देवी कांग्रेस और दीप्ति माहेश्वरी भाजपा के टिकट पर जीतीं थी चुनाव

उपचुनाव जीते मनोज कुमार, गायत्री देवी और दीप्ती माहेश्वरी ने ली विधायक पद की शपथ
उपचुनाव जीते मनोज कुमार, गायत्री देवी और दीप्ती माहेश्वरी ने ली विधायक पद की शपथ
Google search engine