आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, 2 हफ्ते और बढ़ी न्यायिक हिरासत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला, कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई, दिल्ली शराब नीति केस मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश, अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का दिया आदेश, न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के बढ़ाने का मतलब है कि सिसोदिया को 17 अप्रैल तक रहना होगा जेल में, बता दे शराब नीति केस में सीबीआई कर रही है जांच साथ ही इसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी भी कर रही है जांच, आबकारी नीति मामले में सिसोदिया ने पिछले सप्ताह दायर की थी जमानत अर्जी, लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी अर्जी कर दी थी खारिज