राहुल गांधी का सूरत सेशन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आया पहला बयान, इशारों ही इशारों में साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की है लड़ाई, इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही है मेरा आसरा, बता दें, मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए आज राहुल गांधी को मिली है जमानत, राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट में आज लगाई थी दो अर्जी, इस मामले में अब जमानत पर 13 अप्रैल ओर सजा रद्द करने पर 3 मई को होगी अगली सुनवाई, इस मामले की सुनवाई के लिए बस में सवार होकर कोर्ट में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम कांग्रेसी दिग्गजों के साथ कोर्ट पहुंचे थे राहुल गांधी, सुनवाई के बाद कोर्ट से निकलते समय बेहद खुश नजर आए थे राहुल गांधी