बीरभूम हिंसा में ममता की बढ़ी मुश्किल, करीबियों पर लगे आरोप, फोन कर आग लगवाने की बात आई सामने: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा के बाद गरमाई सियासत, TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद समर्थकों ने लगा दी थी 10 घरों में आग जिसमें 10 लोगों के जिंदा जलने की खबर आई थी सामने, बीरभूम हिंसा को लेकर प्रदेश की ममता सरकार है बीजेपी के निशाने पर, अब इस पुरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री बनर्जी को लग सकता है बड़ा झटका, विपक्ष इस हिंसा में ममता के करीबी और बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर लगा रहा है आरोप, विपक्ष के अनुसार तृणमूल कांग्रेस बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने फोन पर बलवाइयों को घरों में आग लगाने को कहा था, अब CPM समेत पूरे विपक्ष ने की अनुब्रत को अरेस्ट करने की मांग, बंगाल इमाम असोसिएशन ने कहा- ‘अगर अनुब्रत नहीं होते हैं गिरफ्तार तो सभी मस्जिदों के इमाम सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन,’ बता दें कि अनुब्रत मंडल ने ही दिया था बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से खेला होबे का नारा, वहीं भाजपा सांसद सौमित्र खान का दावा ‘मामले में गिरफ्तार आरोपी से हुई थी हिंसा की रात मंडल की फोन पर बात, अनुब्रत ने दिए थे हिंसा की रात दो घर जलाने के निर्देश’

बीरभूम हिंसा में ममता को झटका!
बीरभूम हिंसा में ममता को झटका!

Leave a Reply