गुजरात से निकले हैं चार लोग, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले- बघेल के निशाने पर मोदी-शाह और मित्र!: शनिवार को एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, चुनाव बाद देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लिया केंद्र सरकार को आड़े हाथ, इसके साथ ही बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह और मोदी-शाह के कथित उद्योगपति दोस्त अंबानी-अडानी पर कसा तंज, बघेल ने कहा- ‘गुजरात ने देश को दिए हैं महात्मा गांधी और वल्लभ भाई पटेल जैसे सपूत, लेकिन अब गुजरात से निकले हैं चार लोग, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले, आज देश में जो निर्माण हुए थे वो सारे बिक रहे हैं, गुजरात मॉडल पहले भी था प्रचार का हिंसा और अब भी है लेकिन अब कोई नहीं करता इसकी चर्चा, इस समय पुरे देश में हो रही है सिर्फ छत्तीसगढ़ मॉडल की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम से नहीं संभल रही देश की अर्थव्यवस्था, देश की सारी संपदा जा रही कुछ खास हाथों में, फिर भी नहीं सुधर रही देश की इकोनॉमी’

बघेल के निशाने पर मोदी-शाह और मित्र!
बघेल के निशाने पर मोदी-शाह और मित्र!

Leave a Reply