ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला, बीजेपी को बताया बाहरी गुंडा, कहा- गुजरात या यूपी नहीं, ये बंगाल है, कुछ बाहरी गुंडे यहां आकर सरकार को डिस्टर्ब करने की कर रहे कोशिश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर भी साधा निशाना, पूछा— कहां गया पीएम केयर्स का पैसा, बंगाल में की ‘दुआरे-दुआरे बंगाल सरकार’ अभियान की शुरुआत, 11 महत्वपूर्ण योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का रखा लक्ष्य, दो महीने तक सभी ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में नगर निगम-पालिकाओं के वार्डों में करीब 20 हजार शिविरों का आयोजन करेगी तृणमूल कांग्रेस सरकार, चार चरणों में चलाया जाएगा अभियान

Mamata Banerjee Cm Of Bengal
Mamata Banerjee Cm Of Bengal
Google search engine