मप्र उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह, नड्डा-तोमर से भी मिले

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप पीएम मोदी को सौंपा, वैक्सीनेशन और टास्क फोर्स की दी जानकारी, मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की अटकलें गर्म

Pm Modi And Shivraj Singh Chouhan
Pm Modi And Shivraj Singh Chouhan

Politalks.News/MadhyaPradesh. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उपचुनाव में विजयश्री के बाद शिवराज सिंह की पीएम मोदी से ये पहली भेंट रही. इस मुलाकात में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप प्रधानमंत्री को सौंपा. सीएम शिवराज सिंह ने बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी प्रधानमंत्री को बताया. इस मौके पर शिवराज सिंह ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी और प्रदेश को अतिरिक्त सहायता देने का आग्रह किया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिलने पहुंचे.

दिल्ली में मुलाकात के दौरान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन आने पर टीकाकरण अभियान के सुचारु संचालन के बारे में भी बताया. पीएम को ​दिए रोडमैप में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर की प्रगति, वनों में सुधार के लिए वन संरक्षण अधिनियम, स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण और जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम को इस बात की भी जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन और टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, साथ ही इसके लिए जिलों में टास्क फोर्स बनाने का निर्णय भी लिया गया है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी, सिंधिया से मुलाकात के बाद दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास भी पहुंचे और उनसे सस्नेह भेंट की. यहां दोनों के बीच कृषि योजनाओं और अन्य बातों पर विस्तार से चर्चा हुई. शिवराज सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और उन्हें मध्यप्रदेश का रोडमैप सौंपा.

बता दें, दिल्ली आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई थी. उसके बाद शिवराज सिंह दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात पहले से ही प्रस्तावित थी. माना जा रहा है कि भोपाल स्तर पर मंत्रिमंडल को लेकर हुई बातचीत के बाद अब मंत्रिमंडल के नामों को लेकर दिल्ली स्तर पर मंथन होना है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की.

Leave a Reply