Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मोदी कैबिनेट फेरबदल पर ममता का निशाना, 'क्या अचानक बाबुल सुप्रियो, देबाश्री...

मोदी कैबिनेट फेरबदल पर ममता का निशाना, ‘क्या अचानक बाबुल सुप्रियो, देबाश्री बीजेपी के लिए हो गए गलत?: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल, विस्तार से पहले कई बड़े मंत्रियों की हुई छुट्टी, विपक्ष के निशाने पर मंत्रिमंडल विस्तार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया सवाल- ‘क्या अचानक बाबुल सुप्रियो और देबाश्री बीजेपी के लिए हो गए गलत’? ममता बनर्जी ने कहा- ‘मैं नहीं कह सकती कि इतने सारे मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा’? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के इस्तीफे पर बनर्जी का तंज- ‘क्या आपको लगता है कि वे शासन को लेकर गंभीर हैं? जब कोरोना को लेकर सारी बैठकें करते हैं प्रधानमंत्री, फिर स्वास्थ्य मंत्री को बना रहे हैं शिकार, अगर वे गंभीर होते तो नहीं आती कोविड-19 की दूसरी लहर’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मोदी मंत्रिमंडल में पारस पासवान, चिराग ने कहा- LJP को कड़ा ऐतराज, जाऊंगा कोर्ट: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल, चाचा पशुपति कुमार पारस को शामिल किए जाने पर भतीजे चिराग पासवान ने जताई आपत्ति, चिराग ने ट्वीट कर कहा- ‘पशुपति पारस को पहले ही LJP से किया जा चुका है निष्काषित, ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी दर्ज करवाती है कड़ा ऐतराज, पशुपति पारस LJP कोटे से नहीं बन सकते हैं मंत्री, शायद प्रधानमंत्री जी को इसकी ना हो जानकारी, क्योंकि वो होंगे बिजी, पारस निर्दलीय के तौर पर बन सकते हैं मंत्री, अगर वो LJP के नाम पर बनते हैं मंत्री तो मैं इसका करुंगा विरोध और कोर्ट की लूंगा शरण, लेकिन अगर उन्हें JDU में शामिल कराकर मंत्री बनाया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन LJP कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो मैं दर्ज कराऊंगा आपत्ति, चिराग ने यह भी कहा- ‘मैं दिल से चाहता हूं कि पशुपति पारस बनें मंत्री, अगर उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी पूरी हो मनोकामना’, चिराग ने अपने चाचा पशुपति पर मंत्री पद के लिए पार्टी को तोड़ने का लगाया आरोप
Next article
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल पर बड़ी खबर, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा: केन्द्रीय कानून एवं IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का इस्तीफा, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया इस्तीफा, सदानंद गौ़ड़ा हर्षवर्धन सिंह और रमेश निशंक पोखरियाल ने भी दिया इस्तीफा, थावर चंद गहलोत, देबोश्री, बाबुल सुप्रियो, संजय धोत्रे, रतन कटारिया, प्रताप सारंगी की भी विदाई, अब तक 13 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, राष्ट्रपति ने इस्तीफे किए मंजूर, मोदी मंत्रिमंडल का आज होने जा रहा है विस्तार, 43 मंत्री लेंगे शपथ, मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले दिग्गज मंत्रियों से लिए गए इस्तीफे, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर माने जाते रहे हैं मोदी सरकार और बीजेपी के फेस, सरकार की कोई भी बात रखने के लिए इनको किया जाता था याद, कोविड काल और तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच बदला गया देश का स्वास्थ्य मंत्री
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img