मोदी मंत्रिमंडल में पारस पासवान, चिराग ने कहा- LJP को कड़ा ऐतराज, जाऊंगा कोर्ट: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल, चाचा पशुपति कुमार पारस को शामिल किए जाने पर भतीजे चिराग पासवान ने जताई आपत्ति, चिराग ने ट्वीट कर कहा- ‘पशुपति पारस को पहले ही LJP से किया जा चुका है निष्काषित, ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी दर्ज करवाती है कड़ा ऐतराज, पशुपति पारस LJP कोटे से नहीं बन सकते हैं मंत्री, शायद प्रधानमंत्री जी को इसकी ना हो जानकारी, क्योंकि वो होंगे बिजी, पारस निर्दलीय के तौर पर बन सकते हैं मंत्री, अगर वो LJP के नाम पर बनते हैं मंत्री तो मैं इसका करुंगा विरोध और कोर्ट की लूंगा शरण, लेकिन अगर उन्हें JDU में शामिल कराकर मंत्री बनाया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन LJP कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो मैं दर्ज कराऊंगा आपत्ति, चिराग ने यह भी कहा- ‘मैं दिल से चाहता हूं कि पशुपति पारस बनें मंत्री, अगर उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी पूरी हो मनोकामना’, चिराग ने अपने चाचा पशुपति पर मंत्री पद के लिए पार्टी को तोड़ने का लगाया आरोप
RELATED ARTICLES