Politalks.News/Bharat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे कैबिनेट का विस्तार करेंगे. सूत्रों की दावा है कि आज कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. शपथ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए बनने वाले मंत्रियों के साथ बैठक की है. पीएम आवास पर हुई इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री शामिल हुए. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद थे.
आज शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों में से 24 नए नाम फाइनल हो चुके हैं. संविधान के हिसाब से मोदी मंत्रिमंडल में अधिकतम 81 मंत्री रह सकते हैं. अभी मंत्रिमंडल में कुल 53 मंत्री थे. इस लिहाज से 28 मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश थी. 11 मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मोदी 39 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. आज जिन 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, उनमें कुछ मौजूदा राज्यमंत्री भी होंगे, जिन्हें कैबिनेट में प्रमोट किया जाएगा.
राजस्थान से केवल भूपेन्द्र यादव को मौका मिला है. पहले सांसद राहुल कस्वां और सीपी जोशी का नाम भी चल रहा था. वहीं NDA के सहयोगी जेडीयू को केवल एक मंत्री पद से संतुष्ठ होना पड़ा, पहले जेडीयू को 4 मंत्री पद देने की बात चल रही थी. लिस्ट में केवल आरसीपी सिंह का ही नाम है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी 7 साल का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार करने जा रहे हैं. इस नई कैबिनेट को अब तक की सबसे युवा टीम मोदी कहा जा रहा है, जिसकी एवरेज उम्र 58 साल है. इस पूरी कवायद के पीछे बीजेपी का संदेश है कि हम भविष्य की राजनीति कर रहे हैं और न्यू लीडरशीप तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़े: BJP के बड़े नेताओं ने अपनी बहन-बेटियों की शादी मुसलमानों से की है तो DNA को एक होगा ही- राजभर
ये मंत्री लेंगे शपथ
आज शपथ लेने वालों में नारायण तातू राणे, सर्बानंदा सोनोवाल, Dr. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशु पति कुमार पारस, किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पूरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, परषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्य पाल सिंह पटेल, राजीव चंद्रशेखर, सुश्री शोभा करंदलाजे, भानु परताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोष, मिनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवसिंह, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, सुश्री प्रतिमे भौमिक, सुभाष सर्कार, भगवत किशनराव कराड, राजकुमार रंजन सिंह, डॉ भारत प्रवीण पवार, बिश्वेस्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, डॉ मुंजापारा महेन्द्रभाई, जॉन बराला, डॉ एल मुरगन, निशीथ प्रामाणिक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब और राजस्थान का सियासी कलेश मिटा नहीं, अब हरियाणा कांग्रेस में मचा बवाल
इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत 11 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं.