Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरBJP सांसद ने ममता सरकार पर लगाया निर्दोष लोगों को मरवाने का...

BJP सांसद ने ममता सरकार पर लगाया निर्दोष लोगों को मरवाने का आरोप

Google search engineGoogle search engine

पश्चिम बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर के सांसद एस.एस अहलूवालिया ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार पर निर्दोष लोगों को मरवाने का आरोप लगाया है. अहलूवालिया प्रदेश उत्तर 24 परगना के भाटपारा शहर में हुई हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों से मिलने पहुंचे हुए थे.

बीजेपी सांसद ने कहा कि पुलिस ने सामान खरीदने जा रहे 17 साल के बच्चे के साथ एक वेंडर को गोली मारी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा शख्स अस्पताल में है. सात लोग पुलिस की गोलियों का शिकार हुए हैं. अहलूवालिया ने तर्क देते हुए कहा है, ‘पुलिस कह रही है कि उसने हवाई फायरिंग की थी. अगर हवाई फायरिंग की थी तो पुलिस के गोलियों से लोगों की मौत कैसे हुई.’

गौरतलब है कि बीजेपी लगातार भाटपारा हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. भाटपारा हिंसा के विरोध में सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में एक टीम हिंसा मामले की जांच करने के लिए कोलकाता पहुंची है. टीम में उनके अलावा सांसद सत्यपाल सिंह और बी.डी. राम भी शामिल हैं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img