img 20230208 090427
img 20230208 090427

राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान और सम्भावित बड़े फेरबदल के कयासों के बीच फिर शुरू हुई सियासी बयानबाजी, अशोक गहलोत समर्थक मंत्री परसादी लाल मीणा ने पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट पर बोला तीखा हमला, बीते रोज मंगलवार को सिरोही के शिवगंज में जिला अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में मीडिया के सवालों पर बोले परसादी लाल मीणा- ‘2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कैसे कांग्रेस 0 पर रह गई, जबकि 2019 में तो राजस्थान में सरकार भी हमारी थी, उस समय अध्यक्ष कौन था सब जानते हैं, इस पर कोई बात नहीं करता,’ मंत्री परसादी लाल मीणा यहीं नहीं रुके, आगे कहा- जीत और हार जनता के निर्णय से होती है इसे क्यों कोई अपने ऊपर ले कि उसकी वजह से जीत हुई या हार, वहीं 1998 में जब कांग्रेस की 153 सीटें आई थीं उस वक्त पायलट थे क्या अध्यक्ष?’ वहीं 2013 के चुनावों में कांग्रेस के 21 सीटों पर सिमटने पर मंत्री परसादी मीणा ने कहा कि जनता का फैसले से होता है सब कुछ, एक समय में बीजेपी भी लोकसभा में दो सीटों पर रह गई थी सिमट कर,’ राजस्थान कांग्रेस के वर्तमान हालातों के बीच परसादी मीणा का पायलट पर जुबानी हमले के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, सूत्रों की मानें तो राजस्थान को लेकर आलाकमान आजकल में ही ले सकता है कोई बड़ा फैसला, बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के सियासी मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज बुलाई है अहम बैठक, जिसके चलते प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाया है दिल्ली, वहीं सारी दुनिया से बेखबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुटे हैं अपना आखिरी बजट पूरा करने में, परसों यानी 10 फरवरी को सीएम गहलोत पेश करेंगे राजस्थान के चुनावी साल का ऐतिहासिक बजट

Leave a Reply