क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को जमानत मिलने पर बोले मलिक- फर्जी था मामला, वानखेड़े का सच आया सामने: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को जमानत मिलने पर बोले NCP नेता नवाब मलिक- ‘आर्यन पर बनाया गया फर्जी मामला, आर्यन को पहले ही मिल जानी चाहिए थी बेल,समीर वानखेड़े के चेहरे से उतर रहा है नकाब, वानखेड़े को भेजा जाना चाहिए छुट्टी पर, जेल में डालने वाला जेल जाने से डर रहा’, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज क्रूज ड्रग्स केस में मिली है जमानत, कोर्ट से हार्ड कॉपी नहीं पहुंची है जेल, कल या परसों जेल से बार आ जाएंगे आर्यन, इस मामले को लेकर NCP नेता नवाब मलिक NCB के अफसर वानखेड़े पर हैं हमलावर