यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अब छोटे दलों से आस, बीजेपी-सपा की तर्ज पर बढ़ाएंगे ‘हाथ’ की शक्ति: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 4 महीनों का समय शेष है लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दल लग चुके हैं सियासी उधेड़बुन में, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की तर्ज पर करेंगे छोटे दलों से गठबंधन, कांग्रेस के चुनाव ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान- ‘यूपी में अभी हमारा किसी से नहीं गठबंधन, लेकिन छोटे दलों को लेकर चलेंगे साथ, गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे हैं सभी के लिए खुले’, हाल ही में अखिलेश यादव ने सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर से किया है गठबंधन, साथ ही अखिलेश पहले ही छोटे दलों से गठबंधन का कर चुके हैं एलान, ऐसे में कांग्रेस भी अन्य दलों की तरह छोटे दलों को कर रही है लुभाने की कोशिश, अभी कांग्रेस के अलावा सपा से अलग हुए शिवपाल, चन्द्रशेखर रावण और ओवैसी की AIMIM का किसी भी पार्टी से नहीं हुआ है गठबंधन, शिवपाल की पहली प्राथमिकता है सपा, ओवैसी के साथ कांग्रेस का साथ जाना दिख रहा है मुश्किल, अब बचते हैं चंद्रशेखर रावण, कांग्रेस के अगले कदमों पर रहेगी नजर