मुरैना के जौरा आश्रम पहुंच सीएम गहलोत ने दी ‘भाईजी’ को अंतिम विदाई, बताया गांधीवादी कुनबे का मुखिया: गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव को दी गई अंतिम विदाई, मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित जौरा आश्रम में हुई अंत्येष्टि, सुब्बाराव को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे मुरैना, सीएम गहलोत ने अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने यहां पढ़कर सुनाया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शोक संदेश, सीएम गहलोत ने कहा- गांधीवादी कुनबे के मुखिया थे सुब्बाराव, भाईजी ने हजारों युवाओं को गांधीवादी विचारधार से जोड़ा, लोकतंत्र को बचाने के लिए भाईजी के विचारों को आगे बढ़ाने की है जरुरत, भाईजी के गीत सुनो तो बंद करने का मन ही नहीं करता’, गांधीवादी विचारक सुब्बाराव का कल जयपुर के SMS अस्पताल में हुआ था निधन, चंबल के 672 डाकुओं का सरेंडर करवाने के लिए जाने जाते हैं सुब्बाराव

मुरैना के जौरा आश्रम पहुंच सीएम गहलोत ने दी 'भाईजी' को अंतिम विदाई
मुरैना के जौरा आश्रम पहुंच सीएम गहलोत ने दी 'भाईजी' को अंतिम विदाई
Google search engine