परीक्षा में इंटरनेट बंद करना गहलोत सरकार का थोपा हुआ फैसला, कुर्सी बचाने की लड़ाई में पिसी जनता- राठौड़: भर्ती परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने के फैसलों पर भड़की भाजपा, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राठौड़ ने कहा- ‘राहुल गांधी ने 19 दिसंबर 2019 को ट्वीट कर लिखा था- ‘इस सरकार को कोई अधिकार नहीं कि कॉलेज, इंटरनेट और टेलीफॉन बंद कर दे, इसे मैं मानता हूं कि ये भारत की आत्मा की है बेइज्जती, राजस्थान में पिछले 1 महीने में 4 बार इंटरनेट किया गया है बंद’, राठौड़ का बड़ा हमला- ‘राजस्थान में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करना गहलोत सरकार का थोपा हुआ फैसला, कुर्सी बचाने की लड़ाई में लगी है गहलोत सरकार, अंदरूनी लड़ाई की वजह से सरकार का काम पड़ा है ठप, राजस्थान के कुछ मंत्री जिन्हें दी गई है अलग-अलग जिम्मेदारियां, वो कई दिनों से नहीं गए हैं अपने दफ्तर, स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य संबंधी अहम बैठकों में नहीं ले रहे हैं भाग, इनकी आंतरिक खींचतान से राजस्थान की जनता को उठानी पड़ रही परेशानियां’
RELATED ARTICLES