‘माकन के रीट्वीट, सिद्धू की नियुक्ति से गहलोत हैं बेचैन, आलाकमान को खुश करने के लिए देते बयान’- राठौड़: पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस के सवाल पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, ‘बिना तार्किक जानकारी के संसद में हंगामा, एक और टूलकिट का मामला नजर आ रहा, पहले भी पीएम की छवि खराब करने कोशिश की गई, हंगामे के चलते जनहित के मामलों पर नहीं हो पा रहा विचार, आईटी मंत्री के बयान के बाद भी क्यों हंगामा कर रही है कांग्रेस’ UPA सरकार के समय होते थे 9 हजार फोन टेप’, सीएम गहलोत पर हमला करते हुए राठौड़ ने कहा कि-‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में बैठे आलाकमान को खुश करने के लिए देते हैं बयान, गहलोत पैगासस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से करवाने की कर रहे हैं मांग, राजस्थान में भी सियासी संकट के दौरान हुई थी टेपिंग, उस पर कुछ नहीं बोलते गहलोत, कांग्रेस के विधायक कर चुके हैं राजस्थान में हो रही है फोन टेपिंग, कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सौलंकी ने कहा कि हो रहे हैं फोन टेप, खुद मुख्यमंत्री के OSD का नाम फोन टेपिंग मामले में, गहलोत पहले इन मामलों की जांच की कहे बात’, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि- ‘माकन के रीट्वीट और सिद्धू की नियुक्ति के बाद से थोड़े परेशान हैं गहलोत, सिद्धू वाला फॉर्मूला राजस्थान में भी लागू होगा इससे हैं गहलोत परेशान’,