‘डोटासरा के कहने पर पायलट गुट के विधायकों से अकेले में मिले माकन’ – अजय माकन की पहली प्रेसवार्ता: पायलट गुट के विधायकों से अलग से मिलने के सवाल पर बोले माकन- यहां नहीं है किसी प्रकार की कोई गुटबाजी, कल ही मेरी सभी नेताओं से हुई है मुलाकात, हम सबने एक साथ बैठकर कल किया है रात्रिभोज, आज केवल दो विधायकों से जरूर हुई है अकेले में बात, जिन नेताओं से हुई अकेले में बात उसके लिए अध्यक्षजी ने ही कहा कि आप इनसे अकेले में कर लें बात, यानि कि जब पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी और दीपेन्द्र सिंह शेखावत पहुंचे माकन से मिलने तो डोटासरा खुद उठकर चले गए बाहर, कहा कि आप इनसे अकेले में कर लें बात, शायद मेरे सामने ये कह नहीं पाएं अपने मन की बात
RELATED ARTICLES