Politalks.News/MP. बीजेपी सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव को लेकर किसानों के मुद्दे पर कांग्रेसी नौटंकी कर रहे हैं. कमलनाथ कभी भी न तो खेतों में फसल देखने गए और न ही किसान के पास कभी गए तो उन्हें क्या मालूम फसल कैसे खराब होती है और किसानों का दर्द क्या होता है. सांसद लालवानी प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व.निर्भय सिंह पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर चोइथराम सब्जी मंडी चौराहे स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. बीजेपी सांसद ने उपचुनाव में किसान मुद्दे को कांग्रेस की नौटंकी बताया.
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कभी खेतों में जाकर फसल नहीं देखी. जब वे किसान के पास कभी गए ही नहीं तो उन्हें क्या मालूम फसल कैसे खराब होती है और किसानों का दर्द क्या है. बीजेपी नेता ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सबसे पहले फसल का दौरा किया, दो दिन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और हर समय किसानों के लिए खड़े रहते हैं.
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का जब लोकार्पण हुआ था तो मैंने मंच से अस्पतालों द्वारा मरीजों से ज्यादा बिल वसूली की बात उठाई थी, जिसके तुरंत बाद मंच से ही मुख्यमंत्री ने इसे लेकर गाइड लाइन बनाने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन ने दूसरे दिन बैठक कर गाइड लाइन जारी कर दी. अब निजी अस्पताल कोरोना की टेस्टिंग के लिए 2500 रुपए ही वसूल पाएंगे. पहले लक्षण नहीं होने के बाद भी मरीजों को प्रोटोकॉल के तहत 10 दिन रुकना पड़ता था लेकिन अब तीन दिन में वे अपने घर लौट पाएंगे. बीजेपी सांसद ने जानकारी दी कि एक दो दिन में हम निजी अस्पतालों के प्राइवेट रूम, बेड और वेंटीलेटर की कीमतें भी तय कर देंगे. इसे लेकर रविवार को डॉक्टरों के साथ बैठक होने की जानकारी भी उन्होंने दी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कमलनाथ को 27 सीटों की दरकार, क्या करेगा गांधी परिवार?
लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों के माता पिता से स्कूल फीस मांगने का भी सांसद लालवानी ने जिक्र किया. सांसद ने कहा कि स्कूल की फीस ऐसी हो जो पालक भर सकें. स्कूलों को लेकर कहा कि उनका कहना है कि स्कूल के मेंटेनेंस, टीचर की फीस सहित अन्य खर्चें निकलने चाहिए. इसे लेकर एक दो दिन में गाइड लाइन तय कर दी जाएगी.
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने स्व.निर्भय सिंह पटेल को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों काे उनके नाम की तरह ही निर्भीक बताया. बीजेपी सांसद नेक हा कि निर्भय दादा ईमानदारी की और पार्टी विथ डिफेन्स की मिसाल थे. उनके दिखाए गए सेवा के मार्ग आज भी सभी का मार्गदर्शन करते है और समाज में सेवा के प्रति समर्पण का भाव जीवित रखे हुए हैं.