नाकाम हुई बड़ी आतंकी साजिश, मुख्यमंत्री मान के घर और विधानसभा-सचिवालय के पास मिला जिंदा बम

img 20230102 wa0214
img 20230102 wa0214

पंजाब सीएम भगवंत मान के घर के पास चंडीगढ़ के कांसल में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सारे इलाके को सील कर शुरू कर दी है छानबीन, बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है बम को, जहां यह जिंदा बम शेल मिला वहां से मुख्यमंत्री आवास है महज 2 किलोमीटर दूर पर, ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में एक बम होने की खबर सामने आई, पुलिस ने तुरंत ही बम स्क्वाड को इस बात की दी इसकी सूचना, फिलहाल बम को अपने कब्जे में लेकर अभी पुलिस और बम स्क्वाड छानबीन में जुटे हैं मौके पर ही, यह बम एक आतंकी हमले की साजिश के तहत यहां होने का जताया जा रहा है शक, हालांकि नाकाम हो गई है आतंक की यह साजिश, बताया जा रहा है कि शहर के कांसल और मोहाली के नया गांव की सीमा पर मिले इस बम को सबसे पहले देखा था एक ट्यूबवैल चालक ने, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को दी इसकी सूचना, फिर पुलिस ने तुरंत बम स्क्वाड टीम को दी सूचना, जहां यह बम मिला है वहां से सीएम हाउस के अलावा पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा परिसर भी हैं पास ही, वहीं इस बम की लोकेशन से 500 मीटर की दूरी पर सीएम हाऊस के लिए बनाया गया वीवीआईपी हैलिपेड भी है

Google search engine

Leave a Reply