Akhilesh Yadav & Mayawati to Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा एक अल्पविराम के बाद कल यानि तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश से फिर शुरू हो रही है. वहीं इस में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को निमंत्रण दिया गया है या नहीं इसको लेकर पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे कयासों पर पूर्ण विराम तब लग गया जब सोमवार को पहले अखिलेश यादव और उसके बाद मायावती ने ट्वीट पर राहुल गांधी को यात्रा का न्योता देने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी तक 9 राज्यों के 46 जिले पार कर चुकी है. कन्याकुमारी से यात्रा आगाज के बाद से अब तक 108 दिन का सफर तय किया जा चुका है. अभी भी 448 किलोमीटर का सफर बाकी है और विपक्ष को एक करने की कांग्रेस की अनकही कोशिश भी लगातार जारी है. बता दें, राहुल गांधी की यह यात्रा अब देश की सियासत में अहम स्थान रखने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाली है. ये वही सूबा है, जो देशभर में स्मूथली चलने वाली राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को कुछ ब्रेकर्स से मुखातिब करा सकती है. हालांकि यात्रा और राहुल बड़ी ही सावधानी से इन हर ब्रेकर्स पर से गुजर गए हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का टीशर्ट पहनना एक संयोग या प्रयोग, कुछ भी हो काम कर गया! बीजेपी को भी दिया मैसेज
बता दें कि देश की सियासत में एक बड़ा तबका उत्तर प्रदेश से आता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को साथ लेना भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी, दोनों के लिए ही बहुत जरूरी है. इसके लिए राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस ने दोनों ही पार्टियों के प्रमुख यानी अखिलेश यादव और मायावती को चिट्ठी लिख भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है. अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की इस चिट्ठी के लिए उन्हें धन्यवाद कहा और साथ ही साथ भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दे दीं. हालांकि, अखिलेश यात्रा में शामिल नहीं होंगे. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यात्रा में शामिल नहीं होंगे और पार्टी के किसी अन्य नेता के कार्यक्रम में आने की ‘संभावना न के बराबर’ है. अखिलेश यादव के बाद मायावती ने भी ये साफ कर दिया है कि राहुल गांधी ने उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए चिट्ठी लिखी है. वहीं मायावती के यात्रा में शामिल होने पर संदेह अभी बना हुआ है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2023
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार की दोपहर 12:55 बजे अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी के पैड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए लिखी एक चिट्ठी पोस्ट की. इस चिट्ठी में अखिलेश ने लिखा है- ‘प्रिय राहुल जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी, आपका अखिलेश.’
’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के लिए शुभकामनायें तथा श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2023
वहीं अखिलेश यादव के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी ये रवायत दोहराई. मायावती ने भी राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं और राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने के लिए लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.’
यह भी पढ़ें: हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकता कोई – चीन मुद्दे पर अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब
यहां आपको याद दिला दें, इसके पहले कांग्रेस ने जब अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित तमाम विपक्षी नेताओं को यात्रा का न्योता भेजे जाने का दावा किया था तो अखिलेश यादव ने इस दावे का खंडन कर दिया था. अखिलेश ने कहा था कि उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक जैसी पार्टी बताते हुए दोनों पर हमला भी बोला था. हालांकि अखिलेश ने यह भी कहा था कि वह यात्रा की भावना के साथ हैं. अखिलेश को अब जब न्योता मिल गया है और उन्होंने राहुल गांधी को इसके लिए धन्यवाद भी दे दिया है तो अब देखने वाली बात यह है कि वह इस यात्रा में शामिल होते हैं या नहीं.
इसके साथ ही जहां राहुल गांधी की चिट्ठी पर शुरुआत में जो खबरें आ रही थीं कि राहुल के न्योते को मायावती और अखिलेश यादव ने ठुकरा दिया है और इसी के साथ विपक्षी एकता का सपना भी टूट गया है. अब जबकि, इन दोनों ही दिग्गजों द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को शुभकामना देने भर ने ही विपक्षी एकता की उन संभावनाओं को फिर से जीवित कर दिया है.