राज्यपाल धनखड़ के बड़े आरोप, राजभवन की सुरक्षा में लगी सेंध, मेरे और मेरे परिवार पर था खतरा: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राजभवन की सुरक्षा में सेंध लगने का लगाया आरोप, धनखड़ ने इस संबंध में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर की शिकायत, यही नहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में एक्शन को लेकर रिपोर्ट भी की है तलब, गवर्नर ऑफिस की ओर से जारी बयान में बताया कि- ‘मंगलवार को राजभवन की सुरक्षा में लगी दो बार सेंध, राजभवन के नॉर्थ गेट से घुस आए थे कुछ उपद्रवी तत्व, इस संबंध में कुछ वीडियो क्लिप्स भी की गई है कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ शेयर, इन घटनाओं और पुलिस की ओर से लिए गए एक्शन के बारे में कमिश्नर से बुधवार शाम 5 बजे तक की गई है रिपोर्ट तलब,’ राज्यपाल धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा- मैंने यह देखा है कि कल दो बार राजभवन की सुरक्षा से खिलवाड़ के हालात पैदा हो गए, बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी होने के बाद भी लगातार दो घंटे तक बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते रहे, इन लोगों ने राज्य के संवैधानिक मुखिया के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की, यह हेड ऑफ स्टेट की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है, यह मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक था,’ यही नहीं राज्यपाल धनखड़ ने कहा- राजभवन के बाहर इस तरह के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी बने खड़े रहे मूकदर्शक, इस दौरान पुलिस अधिकारी कोई भी एक्शन लेते नहीं दिखे

west bengal governor jagdeep dhankhar 1620989853
west bengal governor jagdeep dhankhar 1620989853

Google search engine