कोरोना ने छीनी एक और भाजपा विधायक की जिंदगी, धरियावाद विधायक गौतम लाल मीणा का हुआ निधन: राजस्थान में आम जनता के साथ नेता भी नहीं हैं कोरोना के वार से अछूते, धरियावाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से हुआ निधन, 17 मई से महाराणा भूपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशलिटी विंग में थे वेंटिलेटर पर, आज सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुआ निधन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई संवेदना, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना लिखा धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद, ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. श्री मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

गौतम लाल मिणा
गौतम लाल मिणा
Google search engine