भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा को हाईकोर्ट से मिली जमानत, मलखान को पहले ही मिल चुकी राहत: भंवरी देवी मामले में बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित पांच आरोपियों को दी जमानत, आरोपी महीपाल मदेरणा, कैलाश जाखड़, अमरचंद अन्य को जमानत, जस्टिस देवेन्द्र सिंह कच्छवाह की अदालत ने दी जमानत, इससे पहले भी आरोपी और पूर्व विधायक मलखान सिंह को मिल चुकी जमानत, नर्स भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के आरोप में ये सभी पिछले 10 साल से थे जेल में, पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा चल रहे थे अंतरिम जमानत पर, अब हाईकोर्ट से मिली जमानत, करीब 10 साल पहले इस मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति में आया था भूचाल, मंत्री महिपाल मदेरणा की हुई थी गिरफ्तारी, लेकिन अब तक कुछ साबित नहीं होने और लंबे ट्राय़ल के बिहाफ पर दी गई जमानत

भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा को हाईकोर्ट से मिली जमानत(file photo)
भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा को हाईकोर्ट से मिली जमानत(file photo)

Leave a Reply