महाराज ऐसा बुखार तो रोज-रोज आए, जो आपसे हो बात- कोविड संक्रमित की सिंधिया के प्रति दीवानगी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति लोगों की दिवानगी, सिंधिया ने आज ग्वालियर में कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर के अलग-अलग इलाकों में होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड संक्रमितों से वीडियो कॉल से की बात, सिंधिया ने 58 वर्षीय विक्रांत सिंह से की बात, कॉल अटेंड होते ही बोले- ‘कैसे हो विक्रांत मैं कन्ट्रोल कमांड सेंटर से ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं, सामने से जवाब मिला- ‘मेरे धन्य भाग्य हैं सर आप हैं सामने, महाराज ऐसा बुखार तो आए रोज-रोज, जो आपसे बात करने का मिले मौका’, यह बात गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीज ने ज्योतिरादित्य से कही, मरीज के रिएक्शन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब में जोड़ लिए हाथ, साथ ही कहा- ‘भैया ऐसा न कहो, भगवान न करे किसी को हो यह बीमारी’ इसके बाद मरीज को ख्याल रखने और ठीक होकर उनसे मुलाकात करने की कही बात

महाराज ऐसा बुखार तो रोज-रोज आए, जो आपसे हो बात- कोविड संक्रमित की सिंधिया के प्रति दीवानगी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति लोगों की दिवानगी, सिंधिया ने आज ग्वालियर में कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर के अलग-अलग इलाकों में होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड संक्रमितों से वीडियो कॉल से की बात, सिंधिया ने 58 वर्षीय विक्रांत सिंह से की बात, कॉल अटेंड होते ही बोले- 'कैसे हो विक्रांत मैं कन्ट्रोल कमांड सेंटर से ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं, सामने से जवाब मिला- 'मेरे धन्य भाग्य हैं सर आप हैं सामने, महाराज ऐसा बुखार तो आए रोज-रोज, जो आपसे बात करने का मिले मौका', यह बात गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीज ने ज्योतिरादित्य से कही, मरीज के रिएक्शन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब में जोड़ लिए हाथ, साथ ही कहा- 'भैया ऐसा न कहो, भगवान न करे किसी को हो यह बीमारी' इसके बाद मरीज को ख्याल रखने और ठीक होकर उनसे मुलाकात करने की कही बात
महाराज ऐसा बुखार तो रोज-रोज आए, जो आपसे हो बात- कोविड संक्रमित की सिंधिया के प्रति दीवानगी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति लोगों की दिवानगी, सिंधिया ने आज ग्वालियर में कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर के अलग-अलग इलाकों में होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड संक्रमितों से वीडियो कॉल से की बात, सिंधिया ने 58 वर्षीय विक्रांत सिंह से की बात, कॉल अटेंड होते ही बोले- 'कैसे हो विक्रांत मैं कन्ट्रोल कमांड सेंटर से ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं, सामने से जवाब मिला- 'मेरे धन्य भाग्य हैं सर आप हैं सामने, महाराज ऐसा बुखार तो आए रोज-रोज, जो आपसे बात करने का मिले मौका', यह बात गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीज ने ज्योतिरादित्य से कही, मरीज के रिएक्शन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब में जोड़ लिए हाथ, साथ ही कहा- 'भैया ऐसा न कहो, भगवान न करे किसी को हो यह बीमारी' इसके बाद मरीज को ख्याल रखने और ठीक होकर उनसे मुलाकात करने की कही बात

Leave a Reply