यूपी के रण में गरजे पायलट- बीजेपी और डबल इंजन की सरकारों से हर वर्ग परेशान, अब देगी जनता जवाब

उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनावी रण में उतरे पायलट, सचिन पायलट ने गाजियाबाद और साहिबाबाद में किया कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार, गली-गली जाकर मांगे वोट, बोले- यूपी की जनता चाहती है अब बदलाव, 10 मार्च को आएंगे चौंकाने वाले परिणाम

यूपी के रण में गरजे पायलट
यूपी के रण में गरजे पायलट

Politalks.News/Rajasthan. उत्तरप्रदेश के चुनावी रण (UttarPradesh Assembly Election 2022) में आज राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने हुंकार भरी. पायलट ने पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद से विधानसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल और साहिबाबाद से प्रत्याशी संगीता राजीव त्यागी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया और कांग्रेस के लिए वोट मांगे. पायलट ने यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर भाजपा और योगी सरकार (yogi government) पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने सीएम योगी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. पायलट ने कहा कि, ‘उत्तरप्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है बदलाव चाहती है और 10 मार्च को चौंकाने वाले परिणाम आ रहे हैं. कांग्रेस (Congress) यूपी समेत पांचों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.


भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान- पायलट

उत्तरप्रदेश मे आज गाजियाबाद कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के चुनाव कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया. पायलट ने कहा कि, ‘आज भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान है. लखनऊ और दिल्ली में चल रही डबल इंजन की सरकारों ने हर तरह से लोगों को पीड़ित किया है जिसका जवाब जनता इनको देगी’. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि, ‘विकास की बात करते हुए ये लोग 80 बनाम 20 पर आ गए हैं. ये लोग अब धर्म की राजनीति पर उतर आए हैं. मेरा मानना है कि जनता अब परेशान हो गई है और बदलाव चाहती है.’

यह भी पढ़ें- REET फर्जीवाड़े में मंत्री और IAS जैसे बड़े मगरमच्छ शामिल, SOG के बस की नहीं, हो CBI जांच- किरोड़ी

‘केवल कांग्रेस ने निभाई विपक्ष की भूमिका

सपा और बसपा ने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई है. केवल कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को सरकार के सामने उठाया है. जनता जनार्दन है मुझे पूरा विश्वास है कि 10 मार्च को चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. यूपी ही नहीं पंजाब, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी कांग्रेस के लिए अच्छे परिणाम आएंगे’. पायलट ने कहा कि, ‘ भाजपा के मन में हार का डर है प्रधानमंत्री को इनती रैलियां नहीं करनी पड़ती’.

पायलट ने भाजपा में जाने की खबरों को किया खारिज

आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘ कांग्रेस पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है और चुनाव से पहले कई नेता आए और गए लेकिन अंत में लोग विचारधारा, इतिहास और नीति को देखते हैं. कौन नेता किस पार्टी में जाता है ये उनका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है लेकिन हम लड़ जीतने के लिए लड़ रहे हैं’. आरपीएन सिंह के ‘अब कांग्रेस बदल गई है’ वाले बयान पर पायलट ने कहा कि, ‘ये उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन हमको लड़ना पड़ेगा. उस मुद्दे को लेकर कहीं कोई मतभेद नहीं है’. पायलट ने खुद के भी बीजेपी में जाने की खबरों को खारिज किया और कहा कि, ‘ये जो लोग सवाल पूछते हैं उन्हें मालूम नहीं मैं किस तरह का आदमी हूं.’

यह भी पढ़ें- REET पेपर लीक मामले में गर्माई सियासत, भाजपा बोली- अब CBI ही कर सकती है निष्पक्ष जांच

पायलट ने गाजियाबाद और साहिबाबाद में किया डोर-टू-डोर प्रचार

सचिन पायलट आज गाजियाबाद की गुड़ मंडी और अर्थला बालाजी विहार गए, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों लिए प्रचार किया. सचिन ने कांग्रेस के गाजियाबाद विधानसभा प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए गुड़ मंडी जाकर डोर-टू-डोर प्रचार किया. यही नहीं सचिन पायलट ने साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अर्थला बालाजी बिहार में कांग्रेस प्रत्याशी संगीता राजीव त्यागी के समर्थन में डोर टू डोर चुनाव अभियान चलाया. इस दौरान सचिन पायलट ने लोगों से संगीता त्यागी को वोट देकर जिताने की अपील की. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उसका समाधान कराने का भी भरोसा दिया.

Leave a Reply