गोगुंदा से बीजेपी विधायक प्रताप लाल गमेती के खिलाफ एमपी की महिला ने कराया रेप का केस दर्ज: उदयपुर के गोगुंदा सीट से बीजेपी विधायक प्रताप लाल गमेती के खिलाफ एक महिला ने करवाया रेप का केस दर्ज, मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, महिला ने उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह को दी लिखित में शिकायत, महिला ने शिकायत में बताया- करीब 3 साल पहले उसकी उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी विधायक से मुलाकात, इसके कुछ वक्त बाद विधायक ने बढ़ाई आपसी मेलजोल, और कुछ दिनों बाद ही प्रताप लाल ने मुझसे किया शादी का वादा, और उदयपुर और नीमच में कई बार मेरे साथ बनाए संबंध, 3 साल बीत जाने के बाद अब विधायक मुकर गया शादी के वादे से, आईजी के निर्देश के बाद सुखेर थाने में विधायक के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर, विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला होने के कारण मामले की जांच सौंपी गई है सीबीसीआईडी को

Img 20210205 Wa0167
Img 20210205 Wa0167
Google search engine

Leave a Reply