मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, घोषणा पत्र में 52 नए वचन, कवर पेज पर राहुल के साथ प्रियंका की भी हैं फोटो, इससे पहले 28 सीटों के लिए 28 अलग अलग वचन पत्र किए थे जारी, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले— 2018 के वचन पत्र में शामिल 574 वचनों को हम कर चुके हैं पूरा इसलिए किसान कर्ज माफी, बिजली बिल और किसान बिल लागू करने का वचन नहीं किया शामिल, सांसद दिग्विजय सिंह की उपस्थिति रही खास, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के कई सीनियर लीडर रहे मौजूद

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh
Google search engine