बिहार विधानसभा चुनाव-2020: महागठबंधन ने जारी किया अपना संयुक्त घोषणा पत्र, ‘प्रण हमारा’ में 10 लाख नौकरी समेत लगाई वादों की झड़ी, घोषणा पत्र में खासकर युवाओं को लुभाने के लिए वादों की भरमार, परीक्षा आवेदन शुल्क फ्री से लेकर परीक्षा केंद्र तक यात्रा की व्यवस्था फ्री करने की घोषणा, किसान ऋण माफी भी शामिल, मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार की व्यवस्था, निविदा पर काम कर रहे सभी कार्मिकों को स्थाई कर वेतन दोगुना करने, मौजूदा बिजली की दर को कम करने, आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास बनाने और कर्पूरी श्रम वीर सहायता केंद्र बनाने ऐसे वायदों से भरा हुआ है चुनावी घोषणा पत्र

Mahagathbandhan
Mahagathbandhan
Google search engine