मध्यप्रदेश उपचुनाव: नामांकन का आखिरी दिन बीता, 28 सीटों के लिए 458 उम्मीदवार मैदान में, सोमवार तक हो सकती है नाम वापसी, शुक्रवार को थी पर्चा भरने की अंतिम तिथि, 254 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, सबसे अधिक प्रत्याशी मेहगांव से, यहां से 43 उम्मीदवार चुनावी दंगल में, कांग्रेस के हेमंत कटारे और भाजपा के ओपीएस भदौरिया के बीच होगा मुकाबला, सबसे कम उम्मीदवार बदनावर सीट से, यहां कांग्रेस के कमल पटेल का सामना भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ केवल 7 उम्मीदवार हैं आमने सामने