मध्यप्रदेश: बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट- ‘देशभर से मेरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए आप लोगों के लाखों मैसेज और संदेश मुझे प्राप्त हो रहे हैं, जिनके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद, मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने परिवार समान जनता के बीच आऊंगा’, वहीं देशभर से सिंधिया को मिल रही बधाइयां, राज्यसभा सांसद बनने पर मिल रही बधाइयां, बीजेपी नेता और समर्थक दे रहे बधाईयां, कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए सिंधिया अभी हैं चिकित्सक देखरेख में

1996998 1592566464
1996998 1592566464
Google search engine