राम मंदिर के भूमि पूजन का साक्षी बनने से पहले अयोध्या पहुंचे मदन दिलावर हुए क्वारंटीन: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने खुद को करवाया क्वारंटीन, दिलावर के साथ गया एक कार्यकर्ता निकला कोरोना पॉजिटिव, उसके बाद दिलावर ने भी मंदिर प्रवेश के बजाए खुद को करवाया क्वारंटीन, कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिलने के बाद सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए थे मदन दिलावर
RELATED ARTICLES