मैडम राजे का नागौर दौरा, छोटी खाटू में होगी सभा, कल PM मोदी के कार्यक्रम के बाद जाएंगी जोधपुर

vasundhara raje
vasundhara raje

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को रहेगी नागौर दौरे पर, वही कल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भाग लेकर जोधपुर एक शादी समारोह में होगी शामिल, इसके बाद 11 मई को सुबह 8 बजे जोधपुर से रवाना होकर करीब साढ़े 9 बजे खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी के करेंगी दर्शन, फिर ताऊसर में श्रीमंत जयप्पा राव सिंधिया स्मारक पर करेंगी नमन, 12:15 बजे कालवी गांव पहुंच कर स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी को करेंगी श्रद्धासुमन अर्पित, वही दोपहर 1:30 बजे डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के छोटी खाटू में आयोजित स्वागत समारोह में करेगी शिरकत, बाद में कुचामन सिटी पहुंचकर पूर्व मंत्री स्व. हरीश कुमावत की शोक सभा में होंगी शामिल, बाद में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा जयपुर के लिए होंगी रवाना

Google search engine