कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू, शाम 5 बजे तक चलेगी वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने किया है नामांकन, इसमें 901 हैं निर्दलीय, कांग्रेस ने 221 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर उतारे हैं अपने उम्मीदवार, वहीं जेडीएस के 208, आम आदमी पार्टी ने 208, बसपा ने 127, समाजवादी पार्टी ने 14, एनसीपी ने 9 प्रत्याशियों को उतारा है मैदान में, अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी भी लड़ रहे हैं चुनाव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई लड़ रहे है शिगगांव सीट से, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से और कनकपुरा सीट से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां से उतरे हैं मैदान में