पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर बोला हमला, डूंगरपुर में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मंच साझा करते हुए कहा- हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता है हमारी, हमारी नाव के रक्षक है सुदर्शन चक्रधारी, मैडम राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर तंज कसते हुए कहा- विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो, कई अपने हो सकते हैं पराये, ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की रखो क्षमता, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय, बता दें सचिन पायलट इन दिनों वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ खोले हुए है मोर्चा, पायलट ने इसको लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर किया था एक दिन का अनशन भी, उनकी मांग है कि गहलोत सरकार वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की कराए जांच