पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने गुरुवार को दिया चौंकाने वाला बयान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर साधा निशाना, फंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा- उन्हें भले ही आंचल फैलाकर राज्य की महिलाओं से भीख क्यों न लेनी पड़े, लेकिन दिल्ली से नहीं मांगेंगी भीख, संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा- मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी न समझें गलत, कभी-कभी हमें दिया जाता है फंड, कभी-कभी नहीं दिया जाता, अभी आ रहा है सुनने में कि हमें 2024 तक नहीं दिया जाएगा कुछ, जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर माताओं के सामने मांग लूंगी भीख लेकिन दिल्ली से भीख मांगने नहीं जाऊंगी कभी, बता दें कि हाल में 29 मार्च को ममता बनर्जी फंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ बैठी थीं दो दिवसीय धरने पर, पश्चिम बंगाल सरकार का आरोप है कि राज्य में 100 दिन वाले काम की योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए नहीं मिल रहा है केंद्र से बकाया फंड